KHABAR : नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने हाथ में झाड़ू थाम किया स्वच्छ नीमच मिशन का आगाज, नपा सभापति, पार्षदगण सहित कई अधिकारी रहे मौजूद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 21, 2022, 6:06 pm Technology

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त निकायों में 21 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक व्यापक स्वच्छता सेवा अभियान चलाकर विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इसी अभियान के तहत नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा 21 सितम्बर, बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रायवेट बस स्टेण्ड से अभियान के अंतर्गत स्वच्छ नीमच मिशन का आगाज किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने नपा सभापति, पार्षदगण व अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ हाथ में झाडू थाम अभियान की शुरुवात की व सांकेतिक सफाई के साथ ही बस स्टेण्ड स्थित दुकानों पर जाकर व्यवसाइयो को स्वच्छता नियमों का पालन करने की समझाईश देते हुए गीला व सुखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में संग्रहित कर कचरा गाड़ी में निर्धा रित बॉक्स में डालने तथा पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल नहीं करने की बात कहीं। श्रीमती चौपड़ा ने राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम टांकवाल, वार्ड क्र. 14 की पार्षद किरण शर्मा, पार्षद रूपेन्द्र लोक्स, इकराम पहलवान, स्वच्छता एम्बेसेडर विवेक खंडेलवाल, भीमसिंह सैनी, स्वच्छता निरीक्षक, अशोक अहीर, भारतसिंह भारद्वाज, देवानंद तोड़े, अब्दुल नईम, स्वच्छता पर्य वेक्षक आदि के साथ पेम्पलेट वितरण कर बस स्टेण्ड पर उपस्थित यात्रियों व क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उपस्थितजनो को जैविक खाद का वितरण भी किया व कचरें से जैविक खाद बनाने की विधि बताते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया। जलभराव की समस्या का निराकरण करने क े दिये निर्देश - नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने प्रायवेट बस स्टेण्ड स्थित दुकानों का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने की समझाईश देने के साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी। प्रायवेट बस स्टेण्ड स्थित दुकानदारों व बस संचालकों ने जब नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा को बस स्टेण्ड पर जलभराव की समस्या बताई तो नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने तत्काल मौके पर उपयंत्री श्री कदवा को बुलाकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। स्वच्छता जागरूकता अभियान के इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष, नपा सभापति, नपा पार्षदगण, नपा अधिकारी, कर्मचारी, सफाई अमला तथा क्ष ेत्र के नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रा ंड एम्बेसेडर विवेक खंडेलवाल ने किया व आभार स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित ने व्यक्तकिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });