KHABAR : मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान तहत आमलीभाट व मोरवन शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, कहा - प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची पंचायतों में करें चस्‍पा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 21, 2022, 6:13 pm Technology

नीमच 21 सितम्‍बर 2022, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की सूची सभी ग्राम पंचायतों की दीवारों पर लिखवाई जाये या चस्‍पा की जाये। जिससे, कि पात्र व्‍यक्ति को पात्रता के क्रम में योजना का लाभ मिल सके। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उदयम विज्ञान और प्रोदयोगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विकासखण्‍ड जावद के ग्राम पंचायत मोरवन एवं आमलीभाट में आयोजित पंचायत स्‍तरीय शिविर को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष गोपाल चारण, अर्जुन माली, सचिन गोखरू, श्‍याम काबरा स्‍थानीय सरपंच व अन्‍य जन-प्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। शिविर को सम्‍बोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि सरकार द्वारा विभिन्‍न श्रेणी में पात्रता पर्ची जारी कर, खाद्यान्‍न प्रदान किया जा रहा है। शिविर में राशन के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को खाद्यान्‍न प्रदान करने की व्‍यवस्था की जा रही है। उन्‍होने आवेदक दीपक भाट को मुख्‍यमंत्री उदयम क्रांति योंजना का लाभ दिलाकर, उसे स्‍व-रोजगार उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी जिला पंचायत सीईओ को दिए। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि शिविर में आवेदन प्रस्‍तुत करने वाले सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाये। कोई भी लाभ से वंचित ना रहे। शिविर में स्‍थानीय जन-प्रतिनिधिगण एवं बडी सख्‍ंया में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });