सीएमओ का घेराव कर कलेक्टर से 30 मई की डेडलाइन हटाने को लेकर बंगला बगीचा वासियों ने की मुलाकात,जनहित में समाधान का मिला आश्वाशन

DEEPAK KHATABIYA May 19, 2022, 2:20 pm Technology

नीमचIनीमच शहर की बंगला बगीचा समस्या के उचित समाधान और व्यवस्थापन अधिनियम में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए बंगला बगीचा वासियों ने बंगला बगीचा सँघर्ष समिति के बैनर तले फोर जीरो चौराहे आए रैली निकालकर नारे लगाते हुए पहले नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और सीएमओ का घेराव कर सीएमओ की तानाशाही नहीं चलेगी, समाधान नहीं तो वोट नहीं, काला कानून वापस लो जैसे नारे लगाए । सीएमओ द्वारा सन्तुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिए जाने पर बड़ी संख्या में रहवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । वहाँ नारेबाजी करने के बाद पहले तहसीलदार से मुलाकात की और फिर कलेक्टर से मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाने एवं 30 मई की डेडलाइन समाप्त करवाने की माँग को।लेकर धरने पर बैठ गए उसके पश्चात बंगला बगीचा सँघर्ष समिति के सदस्य एडवोकेट अमित शर्मा एवं राजेश अजमेरा के नेतृत्व में एडीएम से मिले जिन्होंने पूरी स्थिति से कलेक्टर को अवगत करवाया । कुछ समय पश्चात कलेक्टर कार्यालय में पहुँचे और उन्होंने सँघर्ष समिति के सदस्यों से चर्चा की । उनके द्वारा बताया गया कि शासन प्रशासन बंगला बगीचा समस्या का उचित समाधान करने का प्रयास कर रहा है । जो व्यवहारिक कठिनाइयां उन्हें ज्ञात हुई उसके लिए प्रस्ताव शाशन को भेज है पर जब तक बंगला बगीचा वासी आवेदन नहीं लगाएंगे तो हमें उनकी समस्या कैसे पता चलेगी । उन्होंने बंगला बगीचा वासियों से कहा कि आप आवेदन लेकर आइए और यदि व्यवस्थापन प्रकोष्ठ वाले आवेदन नहीं लेते हैं तो मुझे व्यक्तिगत रूप आए देकर जाइये । हर व्यक्ति अलग अलग आवेदन करें और अपनी समस्या से अवगत करवाये तो हम शासन को वह समस्या बतला पाएंगे । शासन प्रशासन की मंशा किसी भी व्यक्ति की भूमि अधिग्रहण करने की नहीं है हम चाहते हैं कि आप अपनी समस्या के साथ आवेदन करें ताकि हम उसे शासन तक भेज सकें । कलेक्टर से मुलाकात के पश्चात बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपनी समस्या से प्रभारी मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया जिसके पश्चात यह निर्णय लिया गया कि कल सभी बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्य प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर बंगला बगीचा व्यवस्थापन नियम में संशोधन करने की मांग को लेकर मुलाकात करेंगे । इस दौरान एडवोकेट अमित शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा, चेतन शर्मा, अब्बास भाई ठेकेदार, अशफाक हुसैन, मुर्तुजा अली, अली असगर हवेली वाला, राकेश गर्ग, डॉ रमेश दक, भगत राठौड़, गुरजीत सिंह, जौहर भाई, राजेश जैन, विमल जैन, आशीष अग्रवाल, संजय जैन, गुलाम अली, धर्मेश चोपड़ा, कुलदीप सिंह, सुमित गर्ग, विनायक वर्मा, जितेंद्र सिंह, शैलेश जैन सहित बड़ी संख्या में बंगला बगीचा वासी मौजूद रहे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });