BIG_NEWS : नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्यवाही, एक तस्कर ने अपने ही घर में छुपा रखी अफीम, घर पर तलाशी लेने पर मिला इतने किलो माल, पूछ्ताछ में कहा कुछ ऐसा जान चौक जायेगे आप, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 21, 2022, 6:23 pm Technology

नारकोटिक्स विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर के घर पर दबिश दी और मौके से 1.250 किलो अफीम जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद अफीम के नशे का आदी है। इसलिए वह यह अफीम किसी से खरीद कर लाया। सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि इंस्पेक्टर आरके चौधरी को सूचना मिली कि विजयपुर थाना क्षेत्र के पालेर गांव में एक तस्कर ने अपने घर पर अफीम छुपा रखी थी। इस पर नारकोटिस चित्तौड़ और कोटा की एक टीम ने तस्कर के घर पर दबिश दी। घर पर तलाशी लेने पर एक किलो 250 ग्राम की अफीम बरामद की गई। अफीम बरामद होने के बाद आरोपी पालेर निवासी सत्यनारायण पुत्र नारायण जाट को गिरफ्तार कर लिया। मीणा ने बताया कि नारकोटिक्स खंड के अधीक्षक रंजना पाठक और मुकेश खत्री (कोटा) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। आरोपी ने बताया कि इंस्पेक्टर आरके चौधरी, विपिन गुप्ता, सब इंस्पेक्टर शकील अहमद, हवलदार समरथ घनावा और विष्णु शामिल थे। इस टीम में प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो यह अफीम कही से खुद के खाने के लिए लाया था। उसे नशे की लत है। इसी गांव में वो खेती का काम करता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });