KHABAR : कांग्रेस का महासम्मेलन, हजारो की तादाद में एकजुट हुए लोग, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोरोपर तैयारी ! कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार की हुई अगुवाई, कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे कार्यक्रम में

MP 44 NEWS September 21, 2022, 7:35 pm Technology

सिंगोली। नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एवं नेत्रों के दाता के नाम से प्रसिद्ध सुला बावजी में कांग्रेस का महासम्मेलन आयोजित हुआ। पूर्व मंत्री स्वर्गीय घनश्याम पाटीदार की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का सार्थक प्रयास किया गया था।

इस मौके पर गुटबाजी से परे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर युवाओं से लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और वार्ड पंच से लेकर जिला पंचायत तक के सदस्यों ने एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़े सभी पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का साफा पहनाकर पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया गया। पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार की अगुवाई में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने गुटबाजी से परे एकजुट होकर पार्टी को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ और उपस्थित सभी मंचासीन अतितियों और वरिष्ठ जनों ने स्वर्गीय घनश्याम पाटीदार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

तत्पश्चात बारी बारी से कार्यकर्ताओं और नेताओं ने संगठन हित में उद्बोधन दिया।इस दौरान नेताओं ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपना दुश्मन तय करें। कार्यकर्ता यह समझने का प्रयास करें कि उनका वास्तविक दुश्मन कौन है, किस व्यक्ति को परास्त करने की जरूरत है।

कांठेड़ ने पूर्व मंत्री घनश्याम पाटीदार के जन्म दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती का संकल्प दिलाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने को कहा। इसके लिए उन्होंने किस तरह पार्टी को मजबूत करना है इस बाबत जानकारियां भी दी। जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि अब उनके पास इधर उधर की बातें करने का समय नहीं है। सभी कार्यकर्ताओं को आज से संगठन की मजबूती और पार्टी हित को सर्वोपरि मानकर कार्य करना शुरू कर देना चाहिए। इससे पूर्व वक्ताओं ने पूर्व मंत्री द्वारा जनहित में किए गए कार्यों और उनकी राजनीतिक शैली तथा जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को याद दिलाया। इस मौके पर जावद विधानसभा क्षेत्र के तेजतर्रार वक्ता भोला भाई पठान, रोशन राठौर, धर्मपाल जैन, अर्जुन बैरागी और संजय नागोरी ने गुटबाजी से हटकर पार्टी हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कमोबेश सभी वक्ताओं ने तिरंगे और हाथ के पंजे को सर्वोपरि मानकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। जबकि टिकट के नाम पर पार्टी को बांटने वाले लोगों से दूरियां बनाकर रखने को कहा।

कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने भी कॉन्ग्रेस के अस्तित्व को सर्वोपरि माना, उन्होंने कहा कि आज हमें स्वर्गीय पाटीदार के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी हित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर भंवरलाल बडोलिया पूर्व जनपद अध्यक्ष, सौभागमल नागौरी पूर्व नगर अध्यक्ष सिंगोली, भोलाभाई पठान डीकेन, संजय नागौरी एडवोकेट, राजेश बागड़िया, पार्षद राजेश भंडारी, मांगीलाल हर्निया सेठ, रामचंद्र धाकड़ उमर, गोपाल धाकड़ जनपद सदस्य, गोविंद सिंह सांडा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश शर्मा भागचंद भील कोज्या, घासीलाल धाकड़, श्यामलाल स्वर्णकार मोहन लाल धाकड़ अध्यक्ष पंचायती राज शंकरलाल रूपपुरिया हीरालाल ठरणा झातला जमुनादास पूर्व सरपंच कुतली बशीर मोहम्मद धारडी कैलाशचंद सोनी देवीलाल भील नयागांव देवीलाल धाकड़ एडवोकेट कदवासा काशीराम ठरणा कदवासा जोधराज भिल पूर्व सरपंच अंबा रोशन राठौर धनपाल जैन सफी मोहम्मद बडी घासीलाल गुर्जर खवाई शंभूलाल धाकड़ बोहडा पूर्व जनपद सदस्य हाजी अब्दुल कदीर पटवारी नाना लाल धाकड़ अनेड सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोहर लदा ने किया जबकि आभार पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार छिपा ने माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });