KHABAR : थाना कुकडेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बाछडा डेरों में दी दबीश, हजारो लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये नष्ट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 21, 2022, 7:38 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है । जिसके पालन में आज दिनांक 21.09.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा यशस्वी शिन्दे के निर्देशन में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम तलाऊ के बाछड़ा डेरों में दबीश देकर अलग - अलग जगहों से बल्क मात्रा में कच्ची शराब बनाने का लहान करीबन 1200 लीटर और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है । कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के स्थानों पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही में सउनि दिलीप कुमार , प्रआर 99 मनोज भाटी , प्रआर 124 रुद्रप्रतापसिंह , आर 582 जितेन्द्र गुर्जर , आर 569 अंकित जोशी , आर 638 ईश्वरलाल , आर 446 भुरसिहं , आर 373 सुनिल भुरिया , मआर 633 सविता सोलंकी , विष्णुसिंह , बंशीलाल , जितेन्द्र गिरी , जितेन्द्र गिरी , शांतिलाल एवं चालक ललितसिंह की सराहनीय भुमिका रही ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });