नीमच-भाजपा दिनदयाल मण्डल अल्पसंख्यक मार्चो ने शहर की समस्याओं को लेकर 21 सितम्बर 2022 को शाम 5 बजे जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया गया कि देश में गौमाताओं में फैली लम्पी वायरस धातक बिमारी के चलते भी प्रशासन व नगरपालिका द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर अवैध तरीके से आमजन द्वारा अपने पशुओं को छोड़ देते है जिससे आवागमन वाले रास्तों पर जैसे भगवानपुरा चौराहा, सब्जी मंण्डी, फ्रुट मार्केट, प्राइवेट बस स्टेण्ड, मूलचन्द्र मार्ग एवं अन्य कई ऐसे स्थान जहां पर गौमाताओं का जमावड़ा रहता है। जिसके चलते आयेदिन दुर्घटना होती रहती है और गौमाताओं मे फैली लम्पी वायरस जैसी फैली घातक महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा उक्त अवैध तरीके से चौराहों को घेर कर बैठे पशुओं को गोशालाओं मे भिजवाया जायें ताकि लम्पी वायरस जैसी घातक महामारी से उनको बचाया जा सकें, सब्जी मण्डी रोड़ स्थित जामा मस्जिद के सामने जारोली टार्वर बना हुआ है जिसमे तल मंजिल पर पार्किग स्थान बना हुआ है परन्तु उक्त दुकानदार व ऑफिस मे आने जाने वाले लोगों के द्वारा पार्किग स्थल पर गाड़ी खड़ी न करते हुए व अन्य ग्राहकों से नहीं करवाते हुए सड़क पर लगभग काफी लम्बा जमावड़ा कर आवागमन रोड़ को रोक देते है जिससे भीड़ का जमावड़ा होने पर भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है जैसा कि शुक्रवार को मुस्लिम भाई जामा मस्जिद पर नमाज पढ़ते है जिससे भी उक्त जगह पर उपर दर्शाये दो पहिया वाहन अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अपने वाहन सही स्थान पर व पार्किग स्थल पर नहीं खड़े करते है जिससे कभी भी उक्त स्थान पर विवाद जैसी स्थिति भी निर्मित होती है। इसलिये उक्त जारोली टार्वर के मालिक को इस और ध्यान दिलवाया जाकर उक्त अतिक्रमण वाले स्थान से गाड़ी वाहन को उक्त स्थान पर न रखते हुए पार्किग स्थल पर ही खड़े करवाये जायें ताकि यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से सुधार हो सकें। और किसी प्रकार की जानहानि एवं दुर्घटना से भी बचा जा सकें, बालाजी मंदिर नयाबाजार, मंदिर अग्रवाल पंचायत भवन के सामने बने नाले पर लगी जालिया जो कि जर्जर एवं अस्तव्यस्त हो गई है जिससे आयेदिन गाड़ी व वाहनों के आने जाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। चूंकि उक्त नाले पर लगाई गई जाली स्थाई व सुरक्षित न होकर वहां पर यातायात द्वारा रखे गए बेरिकेट से आने जाने वाले मार्ग पर समस्या पैदा होती है उक्त स्थान से जाली हटाकर आरसीसी या फर्शियॉं लगवाई जाकर उक्त रास्ते को दुरूस्त किया जावें। चूंकि आने वाले त्यौहारों मे सबसे ज्यादा वही मार्ग व्यस्त रहता है। और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकें, पूर्व मे भी कई स्थानों पर नदी व पुलियाओं में जमा हुई जलकुभियॉं के विषय मे विचार विमर्श किया गया था उस पर भी शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाकर कई जगह आज भी उक्त स्थान पर जलकुंभियॉं का जमावड़ा होने से लोगों के नालियॉं व नाले मे बहने वाले गन्दे पानी का जमावड़ा होने से कई तरह की घातक बिमारियॉं खतरा बना रहता हैं। उसे भी तुरन्त हटवाई जाकर उक्त जगहों की सुन्दरता बनी रहे, आने वाले त्यौहारों पर जैसे नवरात्री, बाराबफात, दशहरा, ईद, दिपावली जैसे त्यौहारों को ध्यान मे रखते हुए धार्मिक स्थलों एवं आवागमन वाले रास्तों पर होने वाले गड्डे को दुरूस्त व सभी वार्डों व धार्मिक स्थलों पर स्ट्रीट लाईट की सुचारू रूप से व्यवस्था करवाई जायें ताकि आगामी त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की समस्या उक्त बातों को लेकर आमजन में पैदा न हो। साथ ही मौसम के बदलाव के चलते शहर के सभी वार्डो मे किटनाशक दंवाई का छिड़काव नगरपालिका द्वारा सुचारू रूप से करवाया जायें ताकि अन्य मौसमी बिमारियों से आमजन अपने व अपने परिवार के लोगों को घातक बिमारियों से बचाव किया जा सकें। इस अवसर पर अध्यक्ष अमजद पठान, महामंत्री मो. रईस हुसैन पटवा, भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी दयाल बोरिवाल व राष्ट्रीय मानव कल्याण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जायसवार विशेष रूप से उपस्थित थे।