भारतीय किसान संघ जिला नीमच प्रतिनिधिमंडल मिला मंडी सचिव से ,समस्याओं से कराया अवगत

DEEPAK KHATABIYA May 19, 2022, 3:09 pm Technology

नीमच I भारतीय किसान संघ जिला नीमच ने जिला कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ने बताया कि कृषि उपज मंडी नीमच में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मंडी सचिव से मिला एवं अपनी बात रखी।जिसमें वर्तमान कृषि उपज मंडी नीमच में किसानों से हम्मालों ,टेम्पो चालको द्वारा हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए किसान को उसकी उपज का तोल के बाद स्पॉट पर ही भरपाई दी जावे । लाल गुलाब गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जाए, किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जावे , साथ ही नवीन कृषि उपज मंडी डूंगलावदा, चंगेरा में भी व्यवस्थाएं सुधरी जावे । वहां पर भी सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए जावे , सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जाए , बड़ा इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा शीघ्र लगाया जाए , ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जाए एवं गेहूं नीलामी के पश्चात बड़े तोल कांटे पर गेहूं का तोल कर सीधे व्यापारी के गोडाउन पर हाइड्रोलिक से ट्राली खाली की जावे, अलग से व्यापारी के वहां गेहूं का तोल ना किया जाए। व्यापारी का गोडाउन दूर होने की स्थिति में दूरी के हिसाब से परिवहन खर्च किसान को दिया जावे। उपस्थिति संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर ,जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र धाकड़ ,जिला उपाध्यक्ष जमना लाल पाटीदार, हरि विलास पाटीदार ,जिला सह मंत्री जगदीश कुमावत ,जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार, जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम धाकड़ उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });