घटना का संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर के द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा संदीप सिंह मंगोलियया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 14.01.2024 को सूचनाकर्ता भेरुलाल पिता अम्बालाल बरगट जाति भील उम्र 45 वर्ष निवासी शितला माता मन्दिर के पास इन्द्राकालोनी जिला मंदसौर द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 13/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना उनि धर्मेश यादव व उनकी टीम द्वारा सायबर सेल से तकनिकी विश्लेशण लेकर अपने मुखबीर एवं व्यवसायिक कोशलता का उपयोग कर नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो राजस्थान के चित्तोडगढ, उदयपुर, मावली जंक्शन, निम्बाहेडा मे तलाश करते दिनांक 18.01.2024 को नाबालिग बालिका को फतेहनगर जिला उदयपुर राजस्थान मे होने की मुखबीर सूचना पर तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर फतेहनगर- उदयपुर पहुचे जहा नाबालिग बालिका ( उम्र 14 वर्ष 03 माह ) को आऱोपी सुरज पिता बालु भील उम्र 18 वर्ष निवासी फतेहनगर जिला उदयपुर बहला-फुसलाकर ,शादी का झांसा देकर ले गया था जो बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया एवं अपह्रता नाबालिक बालिका को सहकुशल माता पिता को सुपुर्द किया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी- सुरज पिता बालु भील उम्र 18 वर्ष निवासी फतेहनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) सराहनिय कार्यः- निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि. धर्मेश यादव, उनि पुर्णिमा सिरोहिया, प्रआर. 98 मंगलसिह , प्रआर. 494 दिनेश धाकड, म.प्रआर. 269 उमा कुंवर, प्रआर. 476 मुकेश दिया, आर. 442 नरेन्द्र जोशी , आर. 696 सुभाष, आर. 57 लक्ष्मण भाटी, आर. 439 उमेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।