KHABAR : तेज गति से वाहन चलाने वाले एवं अन्य वाहन चालकों के विरूद्व नीमच पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही, 132 वाहन चालकोें के काटे चालान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 24, 2022, 7:38 pm Technology

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 23.09.2022 को तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेष के मार्गदर्शन तथा प्रभारी यातायात सुबेदार मोहन भर्रावत के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए तेजगति से वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध धारा 112/183 (1) एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 28 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर रूपयें 30,000/- समन शुल्क वसूल किया गया तथा उसी क्रम में अन्य 104 वाहन चालकों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के अन्तर्गत समन शुल्क रूपयें 43,750 /- वसूल किये गयंे। इस प्रकार कुल 132 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही की जाकर रूपयें 73,750 समन शुल्क वसूल किया गया। नीमच पुलिस की आम जनता से अपील - नीमच पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने वाहनों को तेजगति से ना चलाये. वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे एवं सम्पूर्ण वैध कागजात के साथ वाहन चलाये ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });