KHABAR : थाना नीमच केंट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के आदतन तथा जिला बदर चल रहे बदमाश सलीम उर्फ बेट्री को किया गिरफतार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 24, 2022, 7:39 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सूरज कुमार वर्मा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे आदतन गुन्डे व बदमाशो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीमच केंट राजेन्द्र नरवरिया क निर्देशन मे उनि आर एस भाभर द्वारा चार माह से फरार चल रहे थाना क्षेत्र के आदतन तथा जिला बदर बदमाश सलीम उर्फ बेट्री उर्फ दाढी पिता मोहम्मद हबीब नि चुडी गली नीमच को गिरफतार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनाक 18.05.22 को फरीयादी राकेश पिता मुन्नालाल ग्वाला नि ग्वाल टोली नीमच के द्वारा थाना नीमच केंट पर रिर्पोट दर्ज करायी थी कि थाना क्षे़त्र के आदतन अपराधी सलीम उर्फ बेट्री उर्फ दाढी उर्फ गुडलक द्वारा जिला बदर के प्रकरण मे गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दि थी। फरीयादी की रिर्पोट पर अपराध क्र 285/22 धारा 195 ए भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया था। बदमाश घटना दिनाक से फरार चल रहा था तथा कलेक्टर महोदय द्वारा एक वर्ष के लिए जिला बदर भी किया गया था। मुखबिर कि सूचना पर आज दिनाक को आदतन बदमाश सलीम उर्फ बेट्री उर्फ दाढी उर्फ गुडलक को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });