नीमच। जिला पंचायत नीमच की स्थायी समितियों के गठन हेतु अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी सुश्री नेहा मीना द्वारा जिला पंचायत के सम्मेलन के लिए 30 सितंबर 2022को प्रातः 11:30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच मे आयोजित किया जा रहा है एडीएम सुश्री नेहा मीना ने जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को इस सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए सूचित किया है
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला पंचायत नीमच की समितियों के गठन के लिए जिला पंचायत का सम्मेलन 2 अगस्त को नियत किया गया था जिसमें कोरम पूरा नहीं होने के कारण समितियों के गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी अतः अब पुनः 30 सितंबर को जिला पंचायत की विभिन्न समितियों के गठन की प्रक्रिया की जावेगीयह जानकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद कुमार डामोर ने दी।