POLITICS NEWS : आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई सक्रीय, कार्यकर्त्ता को एक जुट कर मीटिंग हुई आयोजित, प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कही बड़ी बात, कहा- 2024 में अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाना है तो संगठन निर्माण महत्वपूर्ण

MP 44 NEWS September 24, 2022, 7:51 pm Technology

नीमच। पंजाब जीत से पूर्व देश की जनता मोदी के बाद कौन का बोला करती थी लेकिन अब वक्त बदल गया है अब देश की जनता मोदी से बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी रोजगार महिला सम्मान के मॉडल को पसंद कर अरविन्द केजरीवाल को पसंद कर रही है और अरविन्द केजरीवाल को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है ताकि पुरे देश में दिल्ली पंजाब मॉडल लागु हो सके। और उसके लिए हम सभी को अभी से कमर कसकर संघटन निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना पड़ेगा उक्त उदगार आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने आप साथियो को सम्बोधित करते हुए कही। आम आदमी पार्टी की नीमच विधानसभा के सक्रीय साथियो की कार्यकर्त्ता मैपिंग मीटिंग रामझर महादेव दलपतपुरा में आयोजित की गई जिसमे नीमच विधानसभा के सेंकडो सक्रीय साथीगण उपस्थित हुए एवं संघठन निर्माण का संकल्प आप के विधानसभा कोऑर्डिनेटर सत्यनारायण ओझा के मार्गदर्शन में लिया। दोपहर 2 बजे से आप साथियो की संघठन निर्माण पर विस्तृत चर्चा प्रारम्भ हुई जो 5 बजे तक गहन मंथन के साथ सम्पन हुई । सभा को आप जिलाध्यक्ष अशोक सागर ,अजजा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बालचंद वर्मा , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पंवार , बसंतीलाल एरण , लक्ष्मीनारायण तोतला , महिला शक्ति की राजिंदर कौर , लविश कनोजिया ने भी संघठन निर्माण पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। आप की उक्त मीटिंग के दौरान नए साथियो को भी स्वागत कर एवं पुष्पमाला पहनाकर आप की सदस्यता प्रदान की गई। आज की मीटिंग का सञ्चालन शांतिलाल सोलंकी एवं चंद्रेश सेन ने किया / अंत में आप के नीमच विधानसभा के विधानसभा प्रभारी नरेंद्र कुमार पाटीदार एवं ओमप्रकाश पाटीदार ने उपस्थित साथियो का आभार व्यक्त किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });