नीमच। अर्न्तराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा (मुक बधिर) दिवस के अवसर पर मुक बधिर दिव्यांगजनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 सितम्बर 2022 को टाउन हाल नीमच में कलेक्टर मयंक अग्रवाल सा. के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग, खेल विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया ।
नशामुक्त भारत अभियान की थीम के अंतर्गत का सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ नेहा मीना अपर कलेक्टर एवं प्रशासक भा.रे. सो नीमच, सुन्दर सिंह कनेश अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सज्जनसिंह चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपडा, जनपद अध्यक्ष जावद गोपाल जारा सुन्दर सिंह कनेश उपपुलिस अधिक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा किया गया। नेहा मीना अपर कलेक्टर एवं प्रशासक भा.रे.सो नीमच, अपने संबोधन में दिव्यांगजनों को होसला बांधा गया, एवं दिव्यांगजन के लिए मानसिक मंद विद्ययालय जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया ।
सांस्कतिक कार्यक्रम शुभारम्भ नेहा मीना अपर कलेक्टर एवं प्रशासक भा.रे.सो नीमच, सुन्दर सिंह कनेश अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पर अरविन्द डामोर, अति सी.ई.ओ. जिला पंचायत एवं प्र. उप संचालक सामाजिक न्याय व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, दिव्यांग सेवा समिति के सुनील बटवाल, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के रामप्रकाश बलदवा, एवं अन्य दिव्यांगजन उपस्थित थे उपस्थित अतिथीगण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन मे एकल डांस मे प्रथम स्थान दिपाक भटट, दितिय स्थान दिव्या तृतिय स्थान मेहुल राजोरा ग्रुप डांस प्रथम स्थान हर्षिता और ममता दितिय स्थान समिक्षा & ग्रुप तृतिय स्थान हर्षिता एवं दिव्या गायन मे प्रथम स्थान दिव्या भारद्वावाज दितिय स्थान देवेश तृतिय स्थान अंशिता व्यास किया गया। फैंसी ड्रेस प्रथम स्थान हर्षिता, दितिय स्थान गणेश तृतिय स्थान पकंज तृतिय भारत ने प्राप्त किया ।
माननीय नेहा मीना अपर कलेक्टर एवं प्रशासक भा.रे.सो नीमच, सुन्दर सिंह कनेश अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक द्वारा प्रथम दितिय एवं तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनो को सम्मानस्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किये गये । अपर कलेक्टर महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं दी गई एवं हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया
इस अवसर पर नशामुक्ति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री वीरेन्द्रसिंह ठाकुर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद तथा रेडकास नशामुक्ति केन्द्र के श्री सुनील तिवारी एवं श्री जीवन तिवारी जी द्वारा नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत पेम्पलेट बाटकर प्रचार-प्रसार कराया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सामाजिक न्याय विभाग, जिला खेल विभाग, नगर
पालिका नीमच, दिव्यांग सेवा समिति, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग नीमच के श्री विनीत दुबे, श्री आशुतोष शर्मा, श्री अभय जैन, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र नीमच के प्रशासनिक अधिकारी श्रीमति अभिलाषा वर्मा, श्री भुरालाल अहीर, श्री उमेश चौहान, श्री सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत, श्री राकेश कुमार पाल, मुक बधिर विद्यालय के श्रीमति खुमान कुंवर, श्री मुकेश शर्मा, नीमच मुक बधिर संघ के श्री अशोक जी ऐरन, दिव्यांग सेवा समिति के श्री सुनील बटवाल, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के श्री रामप्रकाश बलदवा, समाज सेवी श्री सुशील जैन श्री कैलाश जी खड़ावदा वाले एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम एवं मंच संचालन श्री सत्येन्द्र जी राठौर रेडकास ब्लड बैंक कॉडिनेटर द्वारा किया गया