नीमच। पुलिस की डायल हंड्रैड ने पैदल जा रहें एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना में उस व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही वाहन में तैनात पुलिस आरक्षक भी घायल हुआ है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटनाक्रम बीती रात का शहर के केंट थाना क्षेत्र स्थित सांवलिया मंदिर के समीप का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात शहर के उप नगर नीमच सिटी निवासी सनवर उर्फ सनू पिता बाबू खां 40 देर रात पैदल जा रहे थे। उसी दौरान सांवलिया जी मंदिर के समीप सिटी थाने पर तैनात डायल हंड्रैड वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल हो जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं केंट थाना प्रभारी अजय सारवान का कहना है कि, घटना में सनवर पिता बाबू खां की मौत हो गई थी। दुर्घटना के मामले में वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, और मामले की जांच भी शुरू की गई है।