KHABAR : पुलिस थाना भानपुरा को मिली सफ़लता, ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS January 30, 2024, 5:32 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौरअनुराग सुजानिया के द्वारा गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ हेमलता कुरिल एवं एसडीओपी महोदय गरोठ राजाराम धाकड के मार्गदर्शन तथा कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी थाना भानपुरा के नेतृत्व में भेसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय एवं उनकी टीम को नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 04.12.2023 को थाना भानपुरा पर फरियादी द्वारा अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना उनि कपिल सौराष्ट्रीय व उनकी टीम द्वारा सायबर सेल से तकनिकी विश्लेषण लेकर अपने मुखबीर एवं व्यवसायिक कोशलता का उपयोग कर नाबालिग बालिका की हर संभावित स्थानो पर तलाश कर दिनांक 29.01.2024 को नाबालिग बालिका को छिपा बडौद जिला बारा राजस्थान मे होने की मुखबीर सूचना पर तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर बारा पहुचे जहा नाबालिग बालिका ( उम्र 15 वर्ष 08 माह ) को आऱोपी प्रहलाद राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालियाखेडी थाना सोयत जिला आगर मालवा के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर ले गया था जो बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया एवं अपर्हत नाबालिक बालिका को सकुशल माता पिता को सुपुर्द किया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी- प्रहलाद राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालियाखेडी थाना सोयत जिला आगर मालवा सराहनिय कार्यः- निरीक्षक कमलेश प्रजापति, निरीक्षक तरूणा भारद्वाज थाना प्रभारी गांधीसागर, उनि. कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी भैसोदामंडी, का0 प्रआऱ 639 आशीष बैरागी (साइबर सेल), आर 851 करण गुर्जर, आर 316 परीमाल गुर्जर, आर 128 वकील दायमा, आर 737 रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही !

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });