पुलिस मुख्यालय भोपाल की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा मानव दुर्व्यापार एवं महिला/बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु नवरात्रि के प्रथम दिवस दिनांक 26.09.2022 को प्रदेश के 250 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया जाने के साथ ही दिनांक 26.09.2022 से दिनांक 04.10.2022 तक 09 दिवसीय जनजागरूकता अभियान ‘‘चेतना‘‘ चलाने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त अभियान का उद्वेश्य मानव दुर्व्यापार की रोकथाम एवं शोषित वर्ग विशेषकर महिला एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम, महिलाओं को लेकर समाज में व्याप्त कुप्रथाओं एवं कुरीतियों के प्रति जागरूक करना एवं मानव दुर्व्यापार एवं महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में समाज की सकारात्मक भूमिका निभाने वाले क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न हितधारकों ;डनसजप ैजंामीवसकमतेद्ध से समन्वय संवाद एवं सहयोग स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करना है।
उक्त अभियान के दौरान शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से समस्त शैक्षणिक संस्थानों स्कूल कॉलेज, कोचिंग सेन्टर, गरबा पंडालों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर्स, हेल्प लाईन नम्बर के पेम्पलेट का वितरण, लघु फिल्म (असली हीरो, सुनहरे पंख) का प्रदर्शन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, पेंटिंग, वाद-विवाद, निबंध, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ ही अपराध बाहुल्य क्षेत्र, शहर/ग्रामीण रहवासी क्षेत्र, आंगनबाडी, ग्राम पंचायत स्तर, सार्वजनिक स्थल-बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में प्रत्यक्षतः जागरूकता कार्यक्रम एवं पोस्टर्स, पेम्पलेट वितरण, लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जावेंगा।
जिला नीमच में आज दिनांक 26.09.2022 को मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु 09 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान ‘‘चेतना‘‘ का शुभांरभ महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, जन अभियान परिषद एंव चाईल्ड हेल्प लाईन के सहयोग से स्थानीय टाउन हॉल में मुक बधिर बच्चों के फेंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें मुक बधिर बच्चों द्वारा मॉ दुर्गा के नौ रूपों का सराहनीय रूप से चित्रण किया गया तथा दिव्यांग बच्चों द्वारा गायन प्रस्तुती दी गई।
अभियान ‘‘चेतना‘‘ के दौरान आज दिनांक 26.09.2022 को जिलें के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित स्कुलों थाना नीमच केंट-एनीमेशन स्कुल नीमच, शासकीय कन्या माडल स्कुल नीमच, शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच, थाना नीमच सिटी- शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नीमच सिटी, थाना सिंगोली-शासकीय कन्या हॉयर सेकेन्ड्री स्कुल सिंगोली, थाना बघाना-मुलचंद चौधरी शासकीय हाई स्कुल बघाना, थाना मनासा-शासकीय कन्या शाला मनासा, थाना कुकडेंश्वर-कन्या शाला कुकडेंश्वर, थाना जावद-शासकीय कन्या स्कुल जावद एवं थाना रतनगढ़ - शासकीय कन्या शाला डिकेन में छात्र-छात्राओं को गुड टच-बेड टच, हेल्प लाईन नम्बरों, मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम से संबंधित बिन्दुओं पर समझाईश देते हुए पम्पलेट एवं पोस्टर्स वितरित किये गये तथा लघु फिल्मों (असली हीरो, सुनहरे पंख) का प्रदर्शन किया गया।
नीमच में स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एडीएम सुश्री नेहा मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष नीमच संज्जन सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, उपुअ महिला सुरक्षा वैशाली सिंह, उपुअ अजाक विमलेश उईके, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविंद डामोर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा, नगर पलिका अध्यक्ष नीमच स्वाती चौपड़ा, जन अभियान परिषद विरेन्द्र सिंह, सहित पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारी तथा बालक/बालिकाएं उपस्थित रहें।