म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिग बालक एवं बालिकाओं के अपहरण के अपराधों में शीघ्र दस्तयाबी करने हेतु "ऑपरेशन मुस्कान" दिनांक 15.01.2024 से दिनांक 28.02.2024 तक संचालित किया जा रहा है जिसमें पुराने एवं नवीन अपहरण के अपराधों में विशेष कार्ययोजना बनाकर उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपहत नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 07.01.24 को फरियादी निवासी थडौद थाना पिपलियामंडी द्वारा इस आशय की सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग लडकी लापता है जिस पर से थाना पिपलियामंडी पर अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ नरेन्द्र सोलंकी के पर्यवेक्षण में उनि सतेन्द्र सैनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अनुसंधान में अपहता के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई साथ ही तकनीकी साक्ष्य एकत्रण सायबर सेल मंदसौर द्वारा किया गया। अनुसंधान में आये गये तथ्यों एवं तकनीकी जानकारियों के आधार पर नाबालिग बालिका को उज्जैन जिले से दस्तयाब किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। सराहनीय कार्य टीम उनि सतेन्द्र सैनी, उनि उमा दोहरे, थाना पिपलियामंडी प्र.आर आशीष बैरागी, आर० मनीष बघेल, सायबर सेल, मंदसौर म.आर 894 दुर्गा कुँवर, आर, चालक 647 धनपालसिंह थाना पिपलियामंडी