नीमच 3 सितंबर 2022 प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि जावद क्षेत्र के सुप्रसिद्ध आस्था के केंद्र मोड़ी माता जी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50लाख रुपए की राशि दी जाएगी
यह बात मंत्री श्री सखलेचा ने सोमवार को मोड़ी माता जी में माता जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना तथा आरती करने के बाद मंदिर समिति पदाधिकारियों से चर्चा में कही ।मंत्री श्री सखलेचा ने मोड़ी माता जी में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने अपनी निधि से 50 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए देने की बात भी कही। मंत्री श्री सखलेचा ने मोड़ी माता जी में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर माता जी की पूजा अर्चना कर आरती की और माताजी से प्रदेश जिले और जावद क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की प्रार्थना भी की। मंत्री श्री सखलेचा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 3 अक्टूबर को मोड़ी माता जी मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने हाथों से फल भी वितरित किए। इस मौके पर अर्जुन माली, सचिन गोखरू, श्याम काबरा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक कार्यकर्ता ग्रामीण जन एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित थे।