KHABAR : गरोठ पुलिस थाना को मिली बड़ी सफलता, 2000/- हजार का ईनामी फरार आऱोपी लक्ष्मण सिंह को किय़ा गिरफ्तार।, पढ़े खबर

MP 44 NEWS February 6, 2024, 8:14 pm Technology

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थो मे फरार स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया मंदसोर के द्वारा फरार वारंटीयो के गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थॉना प्रभारीयो को दिये गये थे इसी तारतम्य मे हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ के निर्देशन मे थाना प्रभारी गरोठ उदय सिंह अलावा एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्परतापुर्वक फरार चल रहै आरोपी लक्ष्मण सिंह पिता पर्वत सिंह सौंधिया राजपुत निवासी खाखरी थाना गरोठ को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने मे मिली सफलता । कार्य का संक्षिप्त विवरणः- ईनामी फरार आरोपी लक्ष्णसिंह वर्ष 2022 से थाना गरोठ के अपराध क्रं. 559/22 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार हो गया था तभी से आरोपी अवेध डोडाचुरा मध्यप्रदेश की सीमाओ के क्षेत्रो से गाडियो मे भरवाकर राजस्थान तरफ तस्करी करता था । म0प्र0 के किन किन तस्करो के अवेध डोडाचुरा ले गया था तथा किस तस्करो से मेल मिलाव है इस संबध जानकारी प्राप्त की जा रही है । फारार आरोपी लक्ष्ण सिंह की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 06.02.24 को मुकबिर सुचना पर से निरीक्षक उदयसिंह अलावा के कुशल नेतृत्व में घेराबंदी कर फरार ईनामी आरोपी लक्ष्मणसिंह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी – लक्ष्मणसिंह पिता पर्वत सिंह सौंधिया राजपुत उम्र 33 साल निवासी खाखरी थाना गरोठ जिला मंदसोर सराहनीय कार्य पुलिस टीमः- निरीक्षक उदयसिंह अलावा,आर. 789 मनीष जाट, आर. 348 संजय, आर. 482 मुख्तयार, आर. 244 बाबुलाल,आर. 873 पवन ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });