KHABAR : कुकडेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बाछडा डेरो मे दी दबिश,हजारो लीटर लहान ओर कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये नष्ट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 3, 2022, 1:47 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले मे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है । जिसके पालन में आज दिनांक 02.10.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा यशस्वी शिंदे के निर्देशन मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरखेडा व ग्राम मोया के बाछडा डेरो मे दबिश देकर अलग - अलग स्थानों से 5000 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है । कुकडेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने के स्थानो पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है । इस कार्यवाही में निरीक्षक संदीप तोमर मय सउनि . दिलीप कुमार प्रआर नरेन्द्र मालवीय , प्रआर . मनोज भाटी , प्रआर , विशाल गंगवाल , प्रआर . रूद्रप्रतापसिह , आर . भुरसिह , आर . दिपक परमार , आर . अंकित जोशी , आर . दिलीप बामनिया आर . संजय शर्मा , आर . जितेन्द्र गुर्जर , आर 361 अनिलसिंह भाटी आर 535 अंकित सिंह चौहान , आर . 462 गोतमलाल , आर . चालक 432 राजेश तनान का योगदान रहा है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });