पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों कि गिरफ्तारी व अपराध निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में फरार 4 हजार रूपये के ईनामी आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।
संक्षिप्त विवरण दिनांक 09.10.2023 को फरियादी जितमल पिता भग्गा बंजारा नि० किरपुरीया ने रिपोर्ट किया
कि उसके लडके अर्जुन पिता जितमल बंजारा नि० किरपुरीया का देशी खाद लेने के लिये चोकडी गाव गया था मेरे लड़के के साथ गरासीया खेडी का कारू पिता सुरजमल बंजारा भी गयी था जो कारू ने मुझे फोन लगाकर बताया कि में व अर्जुन दोनो ग्राम बख्तुनी में होटल पर चाय पी रहे थे तभी केटा कार लेकर गांव पोखरदा के पप्पु पिता छगन बंजारा नेत्रपाल पिता पिरु बंजारा, जीतमल पिता सुरजमल बंजारा, विजय पिता भीमा बंजारा व राहुल पिता रौडु बंजारा आये व अर्जुन के साथ झुमा झटकी कर उसको जबरन अपहरण कर उनकी कार में बेठाकर लेकर चले गये।
रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध धारा 365 भादवि का आरोपीगण पप्पु पिता छगन बंजारा नैत्रपाल पिता पिरु बंजारा, जीतमल पिता सुरजमल बंजारा, विजय पिता भीमा बंजारा व राहुल पिता रौडु बंजारा नि० पोखरदा के विरुध्द दर्ज किया जाकर अर्जुन बंजारा को पूर्व में दस्तयाब किया गया था।
तथा आरोपीगण अपनी सकुनत से फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 1-1 हजार रूपये ईनामी उदघोषण भी जारी की गयी थी। दिनांक 16.01.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपी जीतू उर्फ जीतमल पिता सुरजमल बंजारा उम्र साल नि० पोखरदा को गिरफ्तार किया गया था। तथा चार आरोपी फरार चल रहे थे।
दिनांक 08.02.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपी पप्पु पिता छगनलाल बंजारा उम्र 25 साल नि० पोखरदा, नैत्रपाल पिता पिरु बंजारा उम्र 30 साल नि० पोखरदा, विजय पिता भीमा बंजारा उम्र 23 साल नि० पोखरदा, व राहुल पिता रौडु बंजारा उम्र 23 साल नि० पोखरदा को गिरफ्तार किया गया जाकर माननीय न्यायालय मनासा में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी - 01 पप्पु पिता छगनलाल पंजाय उम्र 25 साल नि० पोवस्या,
02 नेत्रपाल पिता पिक मंजारा उम्र 30 साल नि० पोखरया, 03 विजय पिता भीमा बंजारा उम्र 23 सास नि० पोखारदा,
* राहुल पिवा रौबू बंजारा चम्र 23 साल नि० पोचारवा
सराहनीय योगदान इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० मोपालसिंह सिसोदिया, आर तेजसिह, आर रमेश बैरागी, आर निपुण शुक्ला, आर अनिल धाकड, आर दिपक सेन, आर विनोद भाटी, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।