KHABAR : अश्लील वीडियो बना ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूरा मामला जनाने के लिए, पढ़े खबर

MP44NEWS February 8, 2024, 6:52 pm Technology

नीमच से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब एक व्यक्ति के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 23 लाख रुपये की ठगी करने वाली साइबर फ्रॉड गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला दरअसल, पीड़ित के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया, जिसमें एक लडकी अश्लील अवस्था में नजर आई। जिसने वीडियो रिकॉर्ड कर ली। उसके बाद व्यक्ति के उसी नंबर पर अलग-अलग नंबरों से फोन पर धमकिया आनी शुरु हो गई। वहीं, अज्ञात लोगों ने उस व्यक्ति को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने और बदनाम करने की धमकी देकर बैंक खाते में रुपये जमा करवाने के लिए कहा। जिससे डरकर व्यक्ति ने कुल 23 लाख रुपये उनके खातों में डाल दिए। जिसके बाद उसने ऑनलाइन फ्रॉड का प्रकरण दर्ज करवाया। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानकारी जुटाई। जिसके आधार पर पुलिस टीम गठित कर तकनीकी माध्यमों से गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान हिमांशु सोनवानी के रुप में की गई है जोकि शहडोल जिले का रहने वाला है। फिलहाल, आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे गैंग के दुसरे सदस्यों की जानकारी मिल सके। इस कार्रवाई में थानाधिकारी संजय शर्मा पु. नि., एएसआई रईस मोहम्मद, रतनदान और किशन लाल शामिल रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });