मंदसौर। शहर के मरदादिन मोहल्ले में वसीम लाला ने पूर्व पार्षद आरिफ की बेटी पर गोली चलाई दो राउंड चलाए पर किसी को नही लगी खबर की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले की जांच चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज मन्दसौर शहर के मरदादिन मोहल्ले में देवरजी के रहने वाले वसीम लाला ने पूर्व पार्षद आरिफ की बेटी पर गोली चलाई दो राउंड चलाए पर किसी को नही लगी गोली खबर की सूचना मिलते ही शहर थाने के उपनिरीक्षक श्री मनोज गर्ग पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की वस्तु जानकारी ली जा रही है।