मंदसौर। नवरात्रि महोत्सव के दौरान पत्थर फेंकने वाले आरोपी जाफर रईस और अखलू के घरों पर चला बुल्डोजर करोड़ो की जमीन को किया जमीदोष मंदसौर / सीतामऊ नवरात्रि के पावन पर्व पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेक किया गया माहोल खराब रविवार रात्रि के दौरान गरबा नृत्य के दौरान कुछ मुस्लिम समुदाय द्वारा गरबा आयोजन पर पत्थर फेके गए जिसमे कुछ बच्चियों को चोट आई हे जिसके बाद जिले में माहोल गरम हुआ विरोध प्रदर्शन होने शुरू हुए मामला ग्राम पंचायत सुरजनी का हे जो जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर हे सीतामऊ पुलिस थाना द्वारा मामला को सक्रियता से देखते हुए 19 पर प्रकरण दर्ज किए गए उसके बाद पत्थर फेंकने प्रशासन द्वारा नाम जप्त आरोपियों के घर चिन्हित किए गए जिसमे जाफर, रईस और अखलू नाम जद उनके मकान को तोड़ने की कारवाही आज मंगलवार को शुरू हुए प्रशासन बुल्डोजर जेसीपी लेकर ग्राम सुरजनी पहुंची जहा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही उनके घर पर नोटिस चस्पा कर दिए गए थे जिन पर आज बुलडोजर चलाकर मकान को जमीदोष किया जा रहा है
प्रशासन ने तीन मकान को चिन्हित किया गया जिसमें करीब अनुमानित 5 करोड रुपए की भूमि पर बने मकानों को आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मकानों को बुलडोजर चलाकर जमीदोष किया गया । कारवाही आज जिला कमान पुलिस अधीक्षक नजर बनाए हुए हे साथ ही अवेध निर्माण तोड़ने के दौरान सीतामऊ पुलिस थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, सीतामऊ पुलिस के साथ साथ सुवासरा थाना के प्रभारी शिवांशु मालवीय, शामगढ़ डीआई कमलेश प्रजापति ,अफजलपुर टीआई कमलेश सिंगर सहित फोर्स लेकर सूरज ने पहुंचे साथ ही सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा तहसीलदार वैभव जैन नायब तहसीलदार टीना मालवीय एसडीओपी निकिता सिंह मौके पर मौजूद रहे