शुभ प्रभात योग मित्र मंडल, नीमच व हेल्थी कम्युनिटी टीम, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में गांधी वाटिका योग मैदान पर सुबह 7 बजे योग प्रशिक्षण शिविर के मध्य एक हेल्थ अवेयरनेस कैंप आयोजित किया गया था। जिसमें लोगों को आजकल बढ़ती खराब जीवनशैली को सुधारने के बारे में जागरूक किया गया। प्रशिक्षकों ने बताया किआधुनिक युग में शुद्ध आहार और नियमित व्यायाम के बिना स्वस्थ जीवन जीना संभव नहीं होता है। शिविर
में लोगों ने निःशुल्क शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर अपने स्वाथ्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।आयोजन शिव माहेश्वरी (योग गुरु),दिलीप चौधरी (योग गुरु) व अनिल सिंहल (अध्यक्ष) की उपस्थिति में संपन्न
हुआ , अजमेर से आई हुई हेल्थी कम्युनिटी टीम के प्रशिक्षक निशांत च
तुर्वेदी, प्रीति चतुर्वेदी, अमित नागर, श्वेता नागर, शुभम बैद, सारांश बैद ने भी अपनी सेवाएं दी और नागरिकों को स्वास्थ्य की महत्ता समझाई।
लोगों का उत्साह देखते हुए हेल्थी कम्युनिटी टीम ने निकट भविष्य में शहर में इस तरह के आयोजन अति शीघ्र दूसरी बार करने का भी संकल्प लिया । इस अवसर पर डॉ शिवम राजेंद्र जायसवाल, नंदू सर्राफ, श्रेयांश लोढ़ा, डॉक्टर विनोद शर्मा,
हरीश दुआ ,नवल मित्तल, जमुनालाल जैन, अनिल चौरसिया,
माधुरी चौरसिया सहित अनेक योग शिविर शिविराथी उपस्थित थे