जिला प्रशासन ने जारी की नीमच नगर पालिका के वार्डो के आरक्षण की लिस्ट

दीपक खताबिया May 25, 2022, 12:33 am Technology

नीमच। जिले की नगर पालिका व नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टोरेट में शुरू हो गई है। प्रमुख सचिव, मप्र शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र के अनुसार नगरीय निकायों के आगामी आम निर्वाचन के प्रयोजन में वार्डों का आरक्षण मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के तहत जिले की समस्त नगर पालिका, नगर परिषद के वार्डों का आरक्षण की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में की जा रही है। नगर पालिका परिषद नीमच के लिए पूर्ण हुई प्रक्रिया- कलेक्टोरेट में सुबह 11 बजे से नगर पालिका परिषद नीमच व नगर परिषद जीरन के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नगर पालिका नीमच के वार्डाे के आरक्षण की कार्यवाही एडीएम नेहा मीना, एसडीएम डॉ ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर शिवानी गर्ग, नपा सीएमओ सीपी राय एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रक्रिया चल रही है। दोपहर 2 बजे तक नगर पालिका के 40 ही वार्डों की स्थिति भी साफ हो गई है। जिला प्रशासन ने नपा नीमच के वार्डों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के बाद चुनाव में दावेदारी करने वाले राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का इंतजार भी खत्म हो गया है। अनारक्षित- वार्ड क्रमांक- 11, 12, 13, 26, 27, 28, 29, 31, 35, 36 अनारक्षित महिला- वार्ड क्रमांक- 4, 7, 10, 14, 16, 20, 23, 24, 25, 30, 33 अन्य पिछड़ा वर्ग- वार्ड क्रमांक-1, 3, 9, 22, 32, 39 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- वार्ड क्रमांक-2, 17, 19, 34, 37, 40 अनुसूचित जाति- वार्ड क्रमांक-6, 18, 38 अनुसूचित जाति महिला- वार्ड क्रमांक- 5, 15, 21 अनुसूचित जनजाति - वार्ड क्रमांक- 8

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });