नीमच युवा कांग्रेस महासचिव अर्जुन धनगर ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। धनगर का कहना है कि पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेशभर में किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। सोयाबीन की तैयार फसल बर्बाद होने से हर एक किसान को लाखो रुपये का नुकसान हुआ। जलभराव की वजह से सोयाबीन समेत खेत में खड़ी फसलों पर असर पड़ा है। बीमा कंपनियां प्रति वर्ष किसानों के खाते से हजारों रुपए बीमे के नाम पर वसूल रही है,लाखों रुपए प्रीमियम के नाम पर किसानों से वसूले जाते है लेकिन किसानों को नुकसान होने पर बीमा कंपनियों नियम कायदों का बहाना बनाकर किसानों से किनारा कर लेती है ऐसे स्थिति में बीमा कंपनियों का कोई फायदा किसानों को नही मिलता है,पिछले दो दिन से हुई बरसात के कारण सोयाबीन,मक्का उड़द,मूंगफली,बाजरा की फसले पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, बीमा कंपनियां तुरंत सर्वे करवाकर फसलो मे हुए नुकसान का बीमा क्लेम किसानों के खाते में डाले,ओर साथ ही जिन किसानों के बीमा नही है उनको भी सरकार राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल आदेशित कर सूची बनाकर बिना किसी सर्वे के किसानों को प्रति हेक्टर चालीस हजार रुपए का मुआवजा देवे।
मुआवजे की मांग करते हुए किसान कांग्रेस युवा नेता अर्जुन धनगर ने कहा की अगर सरकार शीघ्र किसानों को मुआवजा नहीं देती है तो किसानों के साथ मिलकर किसान आंदोलन करेंगे।