KHABAR:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड़ शो, जय मालवा परिवार ने किया पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत, स्मृति चिन्ह के रूप में माॅ भादवा की भेंट की तस्वीर, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 24, 2024, 11:55 am Technology

नीमच। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को नीमच में रोड शो किया। यह रोड शो बारादरी से शुरू होकर दशहरा मैदान पर खत्म हुआ। खास यह रहा कि मुख्यमंत्री ने सांध्य दैनिक जय मालवा समाचार पत्र के बैनर तले विजय टाॅकीज स्थित मंच पर अपने कारवां को रोका गया। सम्पादक जय अहीर के हाथो मालवा की वैष्णो देवी कहलाए जाने वाली माॅ भादवा की तस्वीर सप्रेम भेंट की गई। बता दे कि प्रदेश के मुखियां डाॅ. मोहन यादव ने पूर्व में नीमच पधारकर सांध्य दैनिक नीमच जय मालवा की नींव रखी थी। समाचार पत्र के उद्घाटन में नीमच के प्रसिद्ध मंदिरो में शामिल किलेश्वर माहदेव मंदिर पहुंचकर फिता काटकर डाॅ. यादव ने जय मालवा समाचार पत्र का शुभारंभ किया था। वही घनिष्ठता को याद रखते हुवे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने रोड़ शो के शुरुआती पल में बारादरी के समीप जय मालवा समाचार पत्र के संपादक जय अहीर को अपने करीब बुलाकर सप्रेम भेंट भी की। गौरतलब है कि जय मालवा परिवार का पूर्व से ही डाॅ. मोहन यादव से घनिष्ट नाता रहा है। मुख्यमंत्री के नीमच आगमन पर जय मालवा परिवार कई दिनों से जोरोशोरो पर तैयारी में जुटा था । शहर के चप्पे चप्पे पर बैनर पोस्टर पट गए थे। शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्रीे डाॅ. मोहन यादव के रोड़ शो के दौरान विजय टाॅकीज के समीप जय मालवा परिवार के बैनर तले एक भव्य मंच से स्वागत सत्कार किया गया है। कुछ पल के लिए उनसे रूबरू मुलाकात का अवसर भी सभी को मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी स्नेहीजनों का अभिवनाद किया है। इस दौरान जय मालवा परिवार से जुड़े अरूण यादव, मुर्तुजा जमाली, दीपक चैहान, आरिफ शेख, तेजसिंह शक्तावत, मुकेश चौहान, हरीश आस्वानी, प्रदीप जेवरिया, राहुल मेघवाल, पंकज मेनारिया, अर्जुन जासवाल, मनोज मीणा सहित परिवार के अन्य लोग मौजुद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });