पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज वर्मा के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक नीमच सुन्दर सिंह कनेश के व नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्ग दर्शन में थाना नीमच सिटी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना से नीमच सिंगोली रोड भैरूघाटी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सूरज पिता श्रीनाथ राजभर उम्र 24 साल निवासी पानी की टंकी के पास सिंगोली जिला नीमच व भैरूलाल पिता कजोडमल धाकड उम्र 22 साल निवासी ग्राम कछाला थाना सिंगोली जिला नीमच से कार्यवाही करते हुए मिथालिन डॉय आक्सी मेथम फेटेमाईन (एमडीएमए) ड्रग्स वजन 110 ग्राम किमत 2 लाख 20 हजार रूपये व दो पिस्टल व 37 जिन्दा कारतूस जप्त किये जाकर थाना नीमचसिटी पर अपराध पंजीबध्द किया गया। सराहनीय भूमिका सउनि अखिलेश घोंगडे, प्रआर 171 जितेन्द्र जगावत, आर. 580 नन्दकिशोर, आर 599 सुनिल शर्मा, आर 368 विक्रम राठौर आर. चालक 254 महेन्द्र आर. कुलदीप सिंह का विषेश योगदान रहा