पुराने शहर नीमच सिटी में भारी पुलिस जाप्ते के बीच रविवार को शरद पूर्णिमा का पारंपरिक मशाल जुलूस निकाला इस दौरान कलेक्टर-एसपी के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद नजर आए।
गौरतलब है कि शहर में रविवार को अनोखा संगम देखने कोमिला दिन में वाल्मीकि जयंती मनाई गई और ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला तथा शाम को शरद पूर्णिमा के अवसर पर नीमच सिटी में रावण दहन हुआ और मशाल जुलस निकाला गया।
मशाल जुलूस में भारी संख्या में युवाओं ने भागीदारी निभाई। करीब 9 बजे जुलस प्रताप चौक नर्सिग मंदिर नीमच सिटी से आरंभ हुआ, जो नयाबाजार,ग्वालमोहल्ला, पिपली चौक मुख्य चौराहा होता हुआ फिर नृसिंग मदिर पर संपन्नन हुआ।
आगे पीछे पुलिस, बीच में निकाला जुलूस
मशाल जुलूस के दौरान नीमच सिटी में जुलूस मार्ग पर स्ट्रीट लाईट को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा लोगों ने स्वेच्छा से अपने घरों और दुकानों के बाहर लाईट आदि रोशनी के साधन बंद कर दिए।
अंधेरे में निकले मशाल जुलूस में आगे पुलिस का व्रज वाहन और पुलिस अधिकारी और कर्मी चल रहें थे,जिनके पीछे भारी संख्या में युवा हाथों में मशाल लिए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे इसके अलावा जुलूस के पीछे भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी थे।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरजकुमार वर्मा,एसपी एसएस कनेश,सीएसपी फुलसिंह परस्ते,नीमच सिटी टीआई करणीसिंह शक्तावत,केट टीआई राजेंद्र नरवारिया व बघाना टीआई अजय कुमार सारवान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।