BIG_NEWS : रेल मार्ग पर शराबियों ने रखी लोहे की बैंच, रात के अँधेरे में बैंच से टकराई क्रांति एक्सप्रेस, बड़ी दुर्घटना टली, आधे घंटे रोकी ट्रेन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 11, 2022, 11:03 am Technology

रतलाम से 20 किमी दूर मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर रूनखेड़ा रेलवे स्टेशन के यहां पटरियों के बीच ट्रैक पर रविवार रात शराबियों ने लोहे की बैंच रख दी। रात 2 बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12907) ट्रैक पर रखी बैंच को टक्कर मारते हुए निकली तो बैंच टुकड़े-टुकड़े हो गई लेकिन इंजिन में खराबी आने से ट्रेन को आधे घंटे रोकना पड़ा। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ का दल डॉग स्कवाड लेकर पहुंचा और जांच की। टीम को मौके से शराब की बोतल, पानी की बोतल व नमकीन मिला। प्रथम दृष्टया नशे की हालत में घटना को अंजाम देना लग रहा है। ट्रेन पलट जाती तो जान-माल का नुकसान होता। मामले की जांच की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });