नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी का बुधवार को मंडी सचिव ने दौरा किया। उन्होंने मंडी का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों व व्यापारियों से चर्चा की। इस दौरान मंडी सचिव ने 11 कांटों पर हम्मालों के लाइसेंस चेक किए। कुछ हम्मालों के पास लाइसेंस नहीं मिला तो सचिव ने तत्काल उन्हें मंडी से बाहर कियाा। साथ ही तुलावटियों को भी समझाइश दी कि बिना लाइसेंसधारी हम्मालों को किसानों का माल नहीं तोलने दिया जाए, अन्यथा आपका भी लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। मंडी सचिव के दौरे की जानकारी जैसे ही लाल गुलाब गैंग को लगी तो उनमें भी हड़कंप मच गया। मंडी सचिव सतीश पटेल ने बताया कि परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। कई जगह जो खामियां मिली है उन्हें दूर करने के संबंध में भी निर्देशित किया है। वहीं मंडी में उपज बेचने के दौरान किसानों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए भी आदेशित किया है। मंडी सचिव के दौरे के समय मंडी इंस्पेक्टर भगत सिंह चौहान, उप सहायक निरीक्षक सुनील भसीन, संतोष अहीर, रामसिंह अहीर, सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र, शांतिलाल गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।