KHABAR : अंर्तराष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को नशामुक्‍त परिवार बनाने के लिए दिलाई शपथ, कई पदाधिकारी रहे मौजूद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 11, 2022, 7:50 pm Technology

नीमच। प्रदेश में मुख्‍यमंत्री द्वारा शुरू किये गये नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत कलेक्‍टर जिला नीमच मंयक अग्रवाल, सीईओं जिला पंचायत गुरूप्रसाद एवं नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ एव उपसंचालक सामाजिक न्याय एव निशक्तजन कल्याण विभाग अरविंद डामोर एवम नोडल अधिकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अंर्तराष्‍ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम कनावटी के माध्‍यमिक विद्यालय में बालिकाओं को नशा मुक्‍त परिवार बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। मास्‍टर ट्रेनर पवन कुमरावत के निर्देशन में जन अभियान परिषद स्‍टूडेंट सुश्री सुरभी गर्ग एवं सुनिता पंवार ने बालिकाओं को नशा मुक्ति का संकल्‍प दिलाया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती माला पारिया ने अंतर्राष्‍ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर मार्गदर्शन दिया। मास्‍टर ट्रेनर पवन कुमरावत ने बालिकाओ को इस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नशा परिवार एवं जीवन का नाश करता है, आपके परिवार में यदि कोई नशा करता है तो उन्‍हें नशा मुक्‍त करने का प्रयास करें। बालिकाऐं अपने परिवार के नशा करने वाले सदस्‍यों को मनाये एवं उनसे नशा छुड़वायें ताकि आपका एवं परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का जीवन उज्‍जवल हो सके। परिवार के सदस्‍य स्‍वस्‍थ रहेंगे तो परिवार भी हमेशा स्‍वस्‍थ रहेंगा। विद्याल की शिक्षिकाओं नमिता शर्मा एवं संगीता मालवीय ने बच्‍चों नशा मुक्‍त परिवार बनाने के लिए मागर्दर्शन दिया। संचालन सुरभि गर्ग ने किया एवं आभार सुनिता पंवार ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });