KHABAR : म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन के पदाधिकारी समर्पण फाउण्‍डेशन ने मनाया अंर्तराष्‍ट्रीय बालिका दिवस, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 11, 2022, 8:03 pm Technology

नीमच। दुनियाभर में 11 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और महिला सशक्तीकरण के बारे में बताना है। जिससे वो अपने सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरे कर सकें इसी कड़ी में सामाजिक संस्‍था एवं म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन के पदाधिकारी कोषाध्‍यक्ष शेरअली द्वारा ग्राम पिपल्‍यारूण्‍डी मनासा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में तथा सामाजिक कार्यकर्ता नसीम ने माध्‍यमिक विद्यालय सरवनिया महाराज में बालिकाओं को जागरूक कर उन्‍हें जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया, विभिन्‍न उदाहरण देकर बालिकाओं को उनके अधिकारों, शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, खेलकूद में हमेशा आगे रहनें के लिए मागर्दशन दिया गया एवं खेल-खेल में उनकी समस्‍याओं को जानकार उनका समाधान करने का प्रयास किया गया साथ। बालिकाओ को अच्‍छी शिक्षा प्राप्‍त कर अपना कैरियर बनाने, कम उम्र में बाल विवाह नहीं करने एवं परिवार को नशे से मुक्‍त करने के लिए समझाईश दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य कारूलाल, शिक्षक दीलिप पलोड, किशन सिंह राठौर, दीलिप जैन, नंदकिशोर, शिक्षिका किर्ती जैन, गिरीजा बैरागी, आंगनवाडी कार्यकर्ता राधाबाई, कंचन बाई उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });