मंदसौर। दीपावली पर हर साल की तरह इस साल भी कॉलेज ग्राउंड में अस्थायी पटाखा बाजार बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने 256 लाइसेंस जारी किए हैं। नपा इंजीनियरों ने मंगलवार को कॉलेज ग्राउंड में लेआउट डाल दिया है। इस बार पटाखा बाजार में भी महंगाई की मार दिख रही है। दुकान निर्माण के लिए एसोसिएशन ने 400 रुपए की वृद्धि कर दी। वहीं थोक में सुतली बम की कीमत 30 से 40 फीसदी अधिक हाे गई है। फुटकर बाजार में इसका असर दिखाई देगा।
कोरोना के कारण केवल एक साल 2020 में कॉलेज ग्राउंड में अस्थायी पटाखा बाजार नहीं लग पाया था। गत वर्ष सशर्त शासन ने अनुमति दी थी लेकिन कोरोना के चलते लाइसेंस की कमी कम ही रही। जिला प्रशासन ने गतवर्ष अस्थायी पटाखा बाजार के लिए 214 लाइसेंस जारी किए थे। 205 ने ही राशि जमा कराई। इस पर पटाखा एसोसिएशन ने इतनी ही दुकानों का निर्माण कराया था। इस साल बाजार में रौनक अधिक होने पर अस्थायी पटाखा बाजार में दुकानें लगाने के लिए व्यापारियों ने भी अधिक रुचि दिखाई है।
पटाखा दुकानों के लिए 256 लाइसेंस आवेदन हुए जिन्हें प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है। इनके लिए नपा इंजीनियर आर.सी. ताेमर व अन्य कर्मचारियांे ने काॅलेज ग्राउंड पर पटाखा बाजार के लिए लेआउट डाल दिया है। अब पटाखा एसोसिएशन लाइसेंस लेने वालों से दुकान निर्माण के लिए राशि एकत्र करेगा, जितने व्यापारी दुकान के लिए राशि जमा कराएंगे उस मान से दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू अखेरिया ने बताया कि चार-पांच दिन में जितने लोगों के पैसे जमा होंगे उतनी दुकानें बनाकर लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटित की जाएंगी।
दुकान निर्माण ठेकेदार व विद्युत लाइन वाले ठेकेदार द्वारा दाम बढ़ाए जाने पर एसोसिएशन ने प्रति दुकान 400 रुपए बढ़ा दिए हैं। गतवर्ष एसोसिएशन ने 4300 रुपए लिए थे, जो इस साल बढ़कर 4700 रुपए कर दिए गए हैं। अध्यक्ष अखेरिया ने बताया कि चौकीदार पहले 300 रुपए में आ रहे थे वह अब 500 रुपए मांग रहे। इसलिए दुकान निर्माण के दाम बढ़ाए है।
फुटकर बाजार में दाम बढ़ाेतरी का दिखेगा असर
अध्यक्ष अखेरिया ने बताया कि इस साल थोक बाजार में सुतली बम की कीमताें में 30 से 40 फीसदी की तेजी है। कोई-कोई बम तो 50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। अन्य पटाखाें में 2-3 प्रतिशत की तेजी अाई है। इससे फुटकर बाजार में पटाखे महंगे मिलने के अासार हैं।