नीमच। मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई। जहां एक और मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नीमच, मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर, सिंगोली और जावद क्षेत्र के वार्डो की आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया, तो वहीं दूसरी और बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में भी पंचायत सदस्यों और जनपद अध्यक्षों का आरक्षण संपन्न हुआ। आरक्षण संबंधित सम्पूर्ण प्रकिया जिला पंचायत सभाकक्ष में एडीएम नेहा मीणा, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, मास्टर ट्रेनर डॉ. वीरेन्द्र पाटीदार, जनप्रतिनिधिगण और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। जिसमें जिला पंचायत के 10 वार्ड सदस्य एवं तीनों जनपद अध्यक्ष पद का आरक्षण सम्पन्न हुवा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत नीमच के सभी 10 वार्डाे के आरक्षण- वार्ड 1 - अनारक्षित, वार्ड 2- अजजा, वार्ड, 3-पिछड़ा वर्ग महिला वार्ड 4- पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड 5-पिछड़ा वर्ग, वार्ड 6- अनारक्षित वार्ड 7-अनारक्षित महिला वार्ड 8- अनारक्षित महिला, वार्ड 9-अनारक्षित महिला, वार्ड 10-अजा ओर तीनो जनपद के अध्यक्ष पद के लिए मनासा में -पिछडा वर्ग महिला, नीमच -अनारक्षित महिला और जावद में अनारक्षित को आरक्षण मिला है।