नीमच। आज कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एँव अपर कलेक्टर नेहा मिना ने जावद पहुँचकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को सभी अधिकारी कर्मचारी पूरी गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही चयनित योजनाओं में लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे. मैदानी अधिकारी कर्मचारियों सुनिश्चित करें कि घर-घर सर्वे में चयनित सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन संबंधित योजनाओं के तहत प्राप्त कर लिया जावे और उनके स्वीकृति की कार्रवाई कर उन्हें लाभ प्रदान किया जावे .यह निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बुधवार को जावद में क्षेत्र के पंचायत सचिवों रोजगार सहायकों पटवारियों नोडल अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए इस मौके पर ए.डी.एम. सुश्री नेहा मीनाएसडीएम राजेंद्र सिंह जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर भी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मैदानी अमला यह सुनिश्चित करने की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत उनके विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे यदि कोई ऐसा व्यक्ति या हितग्राही सर्वे के दौरान पाया जाता है तो उसका आवेदन पूर्ण करवा कर उसको वांछित लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें. कलेक्टर अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिए कि अब तक अभियान के तहत प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री जन सेवा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से की जाए.