नीमच। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर रेगुलर एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन वितरण किया जा रहा है इस दौरान पीओएस मशीन में आए दिन सरवर की समस्याएं होती रहती हैं इसी के साथ महा अक्टूबर में राशन वितरण के दौरान उपभोक्ताओं को रेगुलर एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन वितरण के लिए अलग-अलग फिंगर लगाना पड़ रहे हैं एक उपभोक्ता का अगर एक बार फिंगर मैच नहीं होता है तो उसका दोनों राशन वितरण के लिए छह बार फिंगर लगाना पड़ रहा है जिसमें बहुत समय लग रहा है
वर्तमान में खेती किसानी का काम चल रहा है उपभोक्ताओं के फिंगर भी सही प्रकार से मैच नहीं हो रहे हैं जिसे राशन वितरण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः श्रीमान से निवेदन है कि रेगुलर एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दोनों का राशन, वितरण उपभोक्ता के एक बार फिंगर से ही वितरण हो इस प्रकार की व्यवस्था पुनः चालू की जाए
इसी के साथ वर्तमान में उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न भी समय पर नहीं पहुंचता है जिससे से वितरण प्रतिशत कम होता है जिसके कारण भी विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाते हैं इसमें विक्रेता की कोई गलती नहीं होती है राशन सामग्री भी उपलब्ध हो जाए इस प्रकार की व्यवस्था दुकानों पर की जाए
वर्तमान में उपभोक्ताओं के परिवार के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी पीओएस मशीन में करने की कार्रवाई भी प्रचलित है उपभोक्ताओं को बार बार बोलने के बाद भी उपभोक्ता अपने परिवार के सदस्यों को केवाईसी के लिए लेकर नहीं हैं जिससे आवश्यक कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है जिसके भी विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी हो रहे हैं
इसी प्रकार वर्तमान माह में जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड नहीं बने हैं पीओएस मशीन में उनका आधार दर्ज नहीं है उनके नाम हट चुके हैं उनको राशन की पात्रता कम दिख रही है जिस कारण भी उपभोक्ता सेल्समैन को परेशान कर रहे हैं इस संबंध में भी उचित कार्रवाई की जाए
वर्तमान में प्रत्येक उपभोक्ता को है दोनो योजनाओं का मिलाकर 4 किलो चावल दिया जा रहा है हमारे क्षेत्र में चावल का प्रचलन खाने में बहुत कम किया जाता है जिससे उपभोक्ता चावल लेने में आनाकानी करते हैं तथा लेने के बाद बाजार में बेचते हैं उसके बाद उनकी कालाबाजारी होती हैं इससे विक्रेताओं की बदनामी होती है चावल की पात्रता भी पूर्व की भांति 1 किलो प्रति व्यक्ति की जाए
वर्तमान माह में सितंबर माह की CF आना बंद हो गई है पिछले माह की CF आगामी माह की 20 तारीख़ तक आना चाहिए ताकि वितरण किया जा सके
सभी मशीनों की बैटरी खत्म हो चुकी है जो कि एक से आधे घंटे भी नहीं चलती है ग्रामीण क्षेत्र में लाइट की समस्याएं होती रहती है। इसलिए सभी मशीनों की बैटरी भी बदली जाए और सभी पीडीस दुकानों में एक एक बैटरी अतिरिक्त दि जाये !
वर्ष 2016 से सभी मशीनों में 2G नेटवर्क की सिम लगी हुई है जिससे भी मशीन सही प्रकार से नहीं चलती है सभी मशीनों में 4G की सिम लगाई जाए ताकि नेटवर्क सही से मिल सके और वितरण सही प्रकार के हो सके।