थाना सिंगोली क्षेत्राँतर्गत ग्राम आँबा निवासी नंदलाल भील उम्र 35 साल रिश्तेदारी ग्राम नयागांव से अकेले विगत रात्रि में अपने घर-गांव लौटते वक्त मोटरसाइकिल से संतुलन बिगड़ने व गिरने से सिर व चेहरे में चोट आने से आकस्मिक दुःखद मृत्यु हो गई है घटनास्थल पर मौजूद निरीक्षक थाना प्रभारी आर सी दांगी ने परिवारजनों और राहगीरों को मोटरसाइकिल पर चलते वक्त हेलमेट पहनने के लिए जागरूक व प्रेरित किया और शपथ दिलाई गई, इस मौक़े पर बीट प्रभारी सउनि रुघनाथ सिंह, प्र आर. मनोज ओझा हिन्दू भी मौजूद रहे!