BIG_NEWS : रात के काले अंधेरे में नंदलाल लोट रहे थे अपने गांव, अचानक रास्ते में मोटरसाइकिल का बिगड़ा संतुलन और जा गिरे जमीन पर, इस कारण हुई मौके पर दुःखद मृत्यु, सिंगोली थाना प्रभारी ने परिवारजनों और राहगीरों को दिलाई ये शपथ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 13, 2022, 12:56 pm Technology

थाना सिंगोली क्षेत्राँतर्गत ग्राम आँबा निवासी नंदलाल भील उम्र 35 साल रिश्तेदारी ग्राम नयागांव से अकेले विगत रात्रि में अपने घर-गांव लौटते वक्त मोटरसाइकिल से संतुलन बिगड़ने व गिरने से सिर व चेहरे में चोट आने से आकस्मिक दुःखद मृत्यु हो गई है घटनास्थल पर मौजूद निरीक्षक थाना प्रभारी आर सी दांगी ने परिवारजनों और राहगीरों को मोटरसाइकिल पर चलते वक्त हेलमेट पहनने के लिए जागरूक व प्रेरित किया और शपथ दिलाई गई, इस मौक़े पर बीट प्रभारी सउनि रुघनाथ सिंह, प्र आर. मनोज ओझा हिन्दू भी मौजूद रहे!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });