KHABAR : नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना कुकडेश्वर पुलिस की कार्यवाही, बाछडा डेरो मे दबिश, 5000 लीटर लहान व कच्ची शराब बनाने के उपकरण किये नष्ट तथा दो आरोपीयो से 20 लीटर कच्ची शराब जप्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 13, 2022, 7:46 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे आज दिनांक 13.10.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा ग्राम तलाउ, लसुडीया आत्री व मोया के बाछडा डेरो मे दबिश देकर अलग-अलग स्थानो से 5000 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है तथा दो आरोपी प्रभुलाल पिता रोडीलाल बजारा नि. लसुडीया आत्री एवं बाबु पिता सुखराम भील किडी आंत्री से पृथक-पृथक 20 लीटर कच्ची शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। कुकडेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने के स्थानों पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });