इंदौर। महिला पुलिस ने करवा चौथ के एक दिन पूर्व पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि पति ने प्रेम विवाह किया और बाद में दहेज की मांग करने लगा। उसने कहा कि वह 5 लाख रुपये न देने पर दूसरी शादी भी कर लेगा।
टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक लाला का बगीचा निवासी दीपिका भिलवारे की शिकायत पर आरोपित रोशन भिलवारे निवासी महेश बाग कालोनी बर्फानी धाम के पास और दीपिका की सास ममता व ससुुर मोहनलाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।दीपिका ने पुलिस को बताया कि उसने रोशन से अक्टूबर 2018 में उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर में प्रेम विवाह किया था।
रोशन ने शादी के बाद कहा कि कुछ दिनों बाद घर वालों से बात कर ससुराल ले जाएगा। काफी दिनों बाद वह दीपिका को ससुराल ले गया। इसके बाद घर में विवाद होने लगे। ससुर मोहनलाल और सास ममता ने कहा कि हम रोशन की मर्जी से शादी करते तो काफी दहेज मिलता। उन्होंने घर में रखने पर शर्त रखी और 5 लाख रुपये मांगे। मामले में दीपिका ने महिला थाने में शिकायत की और बुधवार को रोशन,ममता व मोहन के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
सूने मकानों में लाखों की चोरी
पुलिस जब प्रधानमंत्री सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त भी तब चोरों की तो चांदी हो गई। सूने मकानों से लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित वैशालीनगर से फरियादी विशाल पुत्र नरेंद्र होल्कर,पंढरीनाथ में जितेंद्र पुत्र मोहनलाल कोष्ठी निवासी कबूतरखाना,बाणगंगा में कलाबाई पति देवराम निवासी राखीनगर के घर से सोना-चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए। इसी तरह एरोड्रम थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स अनुराग पुत्र भरतकुमार सोनी की छोटा बांगड़दा स्थित सोना-चांदी की दुकान ही साफ कर दी।