नीमच। दिवाली से पहले आज GST विभाग ने पटाखा कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई की। नीमच में महू रोड़ स्थित पटाखा के थोक व्यापारी होजेफा अली अबुजर रामपुरा वाला के यहां जीएसटी विभाग की सयुंक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग को सूचना मिली थी कि पटाखा व्यसायी ने तय सीमा से अधिक और बिल से अधिक पटाखों का स्टॉक इकठ्ठा किया है जिससे कर की चोरी की जा रही है और शासन को राजस्व की हानि हो रही है। इसी के चलते नीमच-मंदसौर-रतलाम की जीएसटी की सयुंक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।
GST विभाग के अधिकारी जानकीलाल चखोटा ने बताया कि पटाखा व्यसायी ने तय सीमा और बिल से अधिक स्टॉक किया हुआ ऐसी जानकारी मिली थी,इसी आधार पर संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। अभी स्टॉक लिया जा रहा है, प्रॉपर चेक करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।