मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल पांच हजार के इनामी बदमाश को भेसोदा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
भेसोदा पुलिस को सूचना मिली थी कि पांच हजार का इनामी बदमाश रामपाल पिता रुगनाथ मेघवाल (40) निवासी नारियाबुजुर्ग थाना गरोठ, भेसोदामण्डी में आया हुआ है । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मल्हारगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस की एक टीम मल्हारगढ़ से भेसोदामंडी चौकी पहुंची। इसके बाद पुलिस की दो संयुक्त टीमें बनाकर आरोपी धरपकड़ के प्रयास शुरू किए इस पर पुलिस ने फरार आरोपी को रामपाल मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी मल्हारगढ़ थाने की टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल होकर फरारी काट रहा है। लंबे समय से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन हर बार आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता था।
बीत गुरुवार को भेसोदामण्डी और मल्हारगढ़ पुलिस की संयुक्त टी। ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार ने बताया कि आरोपी अपराध क्रमांक 216/2012 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट मे फरार फाहा जिसकी तलाश की जा रही थी।