BIG_NEWS : पिकअप में अवैध रूप से सरकारी राशन की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने वाहन को रोक की पूछ्ताछा तो घबराया ड्राइवर, तलाशी के दौरान इतने क्विंटल चावल हुए बरामद, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 14, 2022, 4:53 pm Technology

मंदसौर शहर के वायडी नगर पुलिस ने बीती रात पिकअप में अवैध रूप से सरकारी राशन के चावल भर कर परिवहन करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को पिकप में सरकारी राशन के 7 क्विंटल 5 किलोग्राम चावल जब्त किए है । संत कंवर राम कॉलोनी का है आरोपी

जानकारी के अनुसार वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक को मुखबिरों से राशन के चावल तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस कार्रवाई की, जिसमें तलाशी के दौरान ड्राइवर गाड़ी में रखे चावलों को लेकर सवाल पूछने पर हड़बड़ा गया और ठीक तरह से जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर सन्नी संत कंवर राम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर का रहने वाला है। अफसरों को दी गई मामले की सूचना

राशन की दुकान का चावल होने के शक में पुलिस ने सभी सप्लाई अफसरों को मामले की सूचना दे दी गई है। अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच करते उक्त चावल राशन की दुकान के होना पाए गए एवं आरोपी का कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });