रतलाम जिला प्रशासन ने आज रतलाम के सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मिशन कंपाउंड की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की है। मिशन कंपाउंड में प्रशासन का बुलडोजर चलते ही स्थानीय रहवासियों और ईसाई समाज के लोग सड़क पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सैलाना बस स्टैंड पर चक्काजाम कर दिया। करीब 1 घंटे तक चले चक्काजाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को खांसी मशक्कत करना पड़ी इस दौरान महिलाएं वाहनों के आगे लेट गई। जाम की वजह से राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्रवाई करने पहुंचे रतलाम शहर एसडीएम ने कहा कि शहर के बीचोबीच स्थित शासकीय जमीन पर से अतिक्रमण हटाकर नियमानुसार ही पजेशन लिया जा रहा है।
दरअसल रतलाम महाराजा द्वारा लीज पर दी गई मिशन कम्पाउण्ड की बेशकीमती जमीन पर बने अवैध अतिक्रमणों को हटाकर शासन की टीम इस पर कब्जा लेने पहुंची । कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर शहर एसडीएम संजीव पाण्डेय ने आज शाम पूरे अमले के साथ मिशन कम्पाउण्ड पंहुच कर सारी जमीनों का कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस के नेता भी मौके पर पंहुचे,लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। अतिक्रमण हटाने से नाराज मिशन कम्पाउण्ड में रहने वाले लोगों ने सैलाना बस स्टैण्ड पर चक्काजाम कर दिया। हालांकि इस दौरान तीन जेसीबी मशीनों के साथ मिशन कंपाउंड परिसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।