ग्राम सोनड़ी व खेतपालिया पहुंचेंगे विधायक अनिरूद्ध माधव मारू , ग्रामीणों को देंगे 1.55 करोड के विकास कार्यो की सौगात

रवि राठौर की रिपोर्ट May 25, 2022, 4:47 pm Technology

मनासा। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू 26 मई 2022 (गुरूवार) को रामपुरा मंडल के गांव सोनड़ी एवं खेतपालिया में 1 करोड 55 लाख 09 हजार रूपए विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। सोनड़ी में शाम 5 बजे व खेतपालिया में शाम 6 बजे कार्यक्रम होगा। सोनड़ी 13 लाख 35 हजार रूपए की लागत से विधायक सामुदायिक भवन (डोम) बनना है। विधायक मारू इसका भूमिपूजन करेंगे। यहां पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, जिला मंत्री कविता डबकरा, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य हुड्डीबाई-पुरालाल धनगर सदस्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, विधायक प्रतिनिधि करूण माहेश्वरी एवं पूर्व रामपुरा नप उपाध्यक्ष दिलीप मंडवारिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। खेतपालिया में 1.41 करोड का लोकार्पण एवं भूमिपूजन- खेत पालिया में शाम करीब 6 बजे कार्यक्रम होगा। यहां विधायक मारू के मुख्य आतिथ्य में 1 करोड 41 लाख 74 हजार रूपए के विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क रामपुरा से आनंदीपुरा (दूरी 3.75 किमी) लागत 79.90 लाख का भूमिपूजन किया जाएगा। वहीं 37 लाख 84 लाख की लागत से बनी गौशाला एवं 24 लाख की लागत से जल जीवन मीशन अंतर्गत निर्मित नलजल योजना का लोकार्पण होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });