KHABAR : नारायणगढ पुलिस द्वारा जिला चित्तोडगढ़ राजस्थान पुलिस के साथ ज्वाइन्ट ऑपरेशन के तहत राजस्थान के तीन फरारी वारण्टीयों को डिटेन कर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया।, पढ़े खबर

MP 44 NEWS March 21, 2024, 7:53 pm Technology

आरोपी पप्पु बाछडा निवासी डोडिया मीणा थाना कोतवाली चित्तोडगढ के 17 वर्ष पुराने प्रकरण मे, आरोपी करण बंजारा थाना गंगरार के 16 वर्ष पुराने प्रकरण मे, तथा आरोपी पप्पु बावरी थाना कोतवाली निम्बाहेडा के 18 वर्ष पुराने प्रकरण मे फरार थे। कार्य का विवरण:- पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर फरार आरोपीयो/वारण्टीयो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य मे आज दिनांक 21.03.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नारायणगढ़ अनील रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा जिला चित्तोडगढ राजस्थान पुलिस टीम के साथ ज्वाइन्ट ऑपरेशन के तहत अलग-अलग स्थानो से थाना कोतवाली चित्तोडगढ़ के अपराध क्र 691/2007 धारा 341,325,323 भादवि मे फरार वारण्टी पप्पु पिता हजारी बाछडा निवासी डोडिया मीणा, थाना गंगरार के अपराध क्र 40/2008 धारा 8/15 NDPS Act मे फरार वारण्टी करण पिता गोरु बंजारा निवासी गोपालपुरा तथा थाना कोतवाली निम्बाहेडा के अपराध क्र. 275/2006 धारा 8/15,25,29 NDPS Act मे फरार वारण्टी पप्पु उर्फ पुखराज पिता केशरमल बावरी निवासी किशनगढ को डिटेन कर राजस्थान पुलिस के जिम्मे किया गया। वारण्टी- 1. पप्पु पिता हजारी बाछडा निवासी डोडिया मीणा थाना वायडी नगर 2. करण पिता गोरु बंजारा निवासी गोपालपुरा थाना नारायणगढ 3. पप्पु उर्फ पुखराज पिता केशरमल बावरी निवासी किशनगढ थाना नारायणगढ पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी, उनि मनोज गर्ग, प्रआर पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर अनुप सिंह, प्रआर राजेश शर्मा, आर शिवलाल पाटीदार, आर विनित घारु, आर रविन्द्र सिंह, आर पवन मोड, आर हेमन्त सिंह, आर निर्मल सिंह, आर उदल सिंह की सराहनिय भूमिका रही

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });