नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एस डी ओ पी जावद रामतिलक मालवीय के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में चोरी के संबंध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जावद ने ट्रैक्टर चोर गिरोह को पकड कर ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। जावद पुलिस द्वारा अपराध क्र.426/22 धारा 379 भा.द.वि. के अनुसंधान के दौरान मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी 1.अजय पिता कारूलाल सुरावत उम्र 22 साल नि. जमुनिया राव जी 2. सुनील पिता खेमा जी बंजारा उम्र 20 साल नि. लिलदा थाना नाहरगढ़ 3. रोहित पिता जगदीश बंजारा उम्र 19 साल नि. मालखेड़ा थाना मनासा कोअभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते अरोपियों ने दिनांक 13/10/22 को करीब 1:30 बजे ग्राम बराड़ा से आयशर ट्रेक्टर क्रमांक MP44-AA-4556 मय ट्राली के चोरी करना स्वीकार किया व बताया कि चोरी का ट्रैक्टर ट्रॉली झिरमिर और मांडा के जंगलों में छिपा कर रखा है जिसे आरोपियों की निशादेही से बरामद किया गया। अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछ ताछ करते उक्त आरोपियों ने दिनांक 3-4 मई 2022 की रात ग्राम धनेरिया थाना जावद से महिंद्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP44-AB-5282 कीमती 7,00,000(सात लाख )रुपये का चोरी करना स्वीकार किया जिस सम्बन्ध में थाना जावद पर अपराध क्रमांक 206/22 धारा 379भा. द.वि. का पंजीबद्घ होकर अनुसंधान में है।आरोपियों को न्यायालय पेश किया कर पी आर लेकर चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है,व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जप्त मश्रुका में आयशर ट्रेक्टर क्रमांक MP44-AA-4556 मय ट्राली किमती 12,00,000/- रूपये 2.महिंद्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP44-AB-5282 कीमती 7,00,000(सात लाख )
गिरफ्तार आरोपी
अजय पिता कारूलाल सुरावत उम्र 22 साल नि. जमुनिया राव जी
सुनील पिता खेमा जी बंजारा उम्र 20 साल नि. लिलदा थाना नाहरगढ़
रोहित पिता जगदीश बंजारा उम्र 19 साल निवासी मालखेड़ा थाना मनासा
उक्त अभियान में थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज आई के तिवारी,उनि एन एस चंद्रावत,सउनि दयाल हाड़ा व टीम का सराहनीय योगदान रहा।