नीमच मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के सक्रिय नेता महेश विरवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हे कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस उपलब्धि पर उनके प्रशंसको और कांग्रेस समर्थको में हर्ष का माहौल बना है। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने बड़ी संख्या में अम्बेडकर सर्कल पर पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया और श्री वीरवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हाजी बाबू सलीम, उमरावसिंह गुर्जर, राकेश सोनकर, रमेश कदम, बलवंत यादव, योगेश प्रजापति, नितीन हसीजा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।